मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमर अकबर एंथनी, नसीब और कुली जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर प्रयाग राज का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ज्ञात हो कि, अमर अकबर एंथनी, नसीब, कुली, मर्द, सुहाग जैसी करीबन 100 फ़िल्में प्रयाग राज ने लिखी थीं। उन्होंने प्रयाग राज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत संवाद लेखन के साथ शुरू की थी। उन्होंने ‘फूल बने अंगारे’, ‘झुक गया आसमान’, ‘भाई हो तो ऐसा’ आदि फिल्मों के लिए भी संवाद लिखे।
मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार, आज सुबह मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है।
I'm truly saddened by the loss of the late Prayag Raj. Working with him on "Hifazat" was a privilege. May his soul rest in peace.🙏🏻 pic.twitter.com/Al4RP7poFb
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें