आम बजट घोषित होते ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल ने हर तरह की पाउच वाली दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमूल ने शुक्रवार की सुबह-सुबह आम आदमी को झटका दिया है। अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 ml की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये, अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 ml की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। वहीं अमूल काऊ मिल्क 500 ml की कीमत अब 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क एक लीटर की कीमत अब 56 रुपये हो गई है। अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500 ml की कीमत 35 रुपये और एमूल ए2 बफेलो मिल्क 1 लीटर की कीमत 70 रुपये हो गई है।
Image Source : zeenews.india.com
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Amul #AmulMilk #AmulMilkPriceHike #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें