प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘शहरी योजना, विकास और स्वच्छता’ पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा है कि, 21वीं सदी में जिस तरह भारत तेज गति से विकास कर रहा है आने वाले समय में अनेकों नए शहर बनने वाले हैं। ऐसे में भारत में अर्बन डेवलपमेंट के प्रमुख पक्ष हैं- नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण। उन्होंने कहा कि, ये दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद हमारे देश में एक्का-दुक्का ही Planned City बने। आजादी के 75 वर्षों में देश में 75 नए और बड़े Planned City बने होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और ही होती। उन्होंने बताया कि, अमृतकाल में urban planning ही हमारे शहरों का भाग्य निर्धारित करेगी और भारत के Well planned शहर ही भारत के भाग्य को निर्धारित करेंगे। जब प्लानिंग बेहतर होगी तभी हमारे शहर Climate Resilient और Water Secure बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, आज भारत circular economy को urban development का बड़ा आधार बना रहा है। हमारे देश में हर दिन हजारों टन municipal waste पैदा होता है। 2014 में देश में सिर्फ 14-15% waste processing होती थी, आज 75% waste process हो रहा है। अगर ये पहले हो गया होता तो हमारे शहरों के किनारे कूड़े के पहाड़ों से ना भरे होते। उन्होंने कहा कि, हमारे नए शहर कचरा मुक्त होने चाहिए, water secure होने चाहिए और climate resilient होने चाहिए। इसके लिए हमें टियर 2 और टियर 3 शहरों में urban infrastructure और प्लानिंग में निवेश बढ़ाना होगा।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें