अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल शुभारंभ

0
10

रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के भानुप्रतापपुर (जिला कांकेर) के स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो चुका है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्तरीय पुनर्विकसित भानुप्रतापपुर स्टेशन का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली शुभारंभ किया। शुभारंभ समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव भानुप्रतापपुर से सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक और विकसित भारत की संकल्पना आज साकार हुई है। भानुप्रतापपुर के रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर इसे नवीन सुविधाओं और आधुनिक सेवाओं से लैस किया गया है। भानुप्रतापपुर के स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री साव ने आगे कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उभरते और विकसित भारत का कायाकल्प हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में वर्ष 2014 से लगातार विकास और उन्नयन हो रहा है।

उप मुख्यमंत्री मंत्री साव ने उपस्थितजनों को रेलवे आधुनिकीकरण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेल भारत देश की लाइफ लाइन है और इसके मजबूत होने से पूरा भारतवर्ष मजबूत होगा। साथ ही यह भी बताया कि बोधघाट परियोजना की स्वीकृति केंद्र से मिल चुकी है जिससे आने वाले समय में बस्तर के विकास की दिशा में नई इबारत लिखी जाएगी। इसके अलावा कांकेर सांसद भोजराज नाग ने भी क्षेत्रवासियों को भानुप्रतापपुर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले स्कूली विद्यार्थियों को उप मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक, कांकेर के पूर्व सांसद मोहन मंडावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन : रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकसित कर कायाकल्प किया गया है। इसके तहत स्टेशन परिसर में पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, 10.50 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, सौंदर्यीकृत गेट, उच्चतम प्रकाश, भूदृश्य और लौह मूर्तिकला तथा सेल्फी पॉइंट के साथ प्रवेश द्वार भी है, जिसमें रैंप और सीढ़ियाँ हैं ताकि प्रवेश करना आसान हो। इसके अलावा दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पक्की सतह वाली प्रकाशयुक्त प्रकाश पार्किंग, दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग सुविधा और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ प्रवेश व निकास रैंप, पीली पट्टियों के साथ 9 स्टैटिअर आदि शामिल हैं। इसी तरह बुकिंग काउंटर्स, अनारक्षित और आरक्षित टिकटिंग और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रतीक्षा कक्ष, पुरुष, महिला और दिव्यांगजन यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा, नए मुख्य स्टेशन प्रबंधक कक्ष, वाटर कूलर और वाटर बूथ, वाटर कूलर और दिव्यांगजन अनुकूल नल वाले बूथ, आरपीएफ पोस्ट, सीसीटीवी रूम, कैटरिंग स्टॉल, अग्निशामक यंत्र, स्वच्छ परिसर सहित विभिन्न प्रकार की आधुनिकीकृत सुविधाएं विकसित की गई हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here