सरकार ने बताया है कि अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत 68 हजार तालाब बनाए गए। अप्रेल 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर जिलें में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण करने का लक्ष्य लेकर इस अभियान की शुरूआत की थी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस सप्ताह नई दिल्ली में अमृत सरोवर पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य अभियान की तकनीकी नीव को सुदृढ़ करने और अमृत सरोवरों को टिकाऊ समुदाय संचालित केंद्र में बदलने पर केंद्रीत था। अभियान में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी प्रमुख अधिकारियों एकत्रित हुए और अभियान के अगले चरण के लिए तकनीकी क्षमता बढ़ाने और सहयोगात्म नवाचार को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in