कोरोना महामारी के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी बढ़ी है। हालांकि, इसके साथ ही नकली सामान बेचने की शिकायत भी बढ़ी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आपको जानकर हैरानी होगी कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर करीब 60 लाख नकली सामान बिक रहे थे। कंपनी ने इसकी जांच के बाद इन सामानों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। साथ ही 2022 में गलत सामान बेचने के लिए पंजीकृत 8 लाख सेलर को अपने प्लेटफॉर्म से बाहर किया है। कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञों के साथ मिलकर गलत तरीके से काम करने वाले लोगों को रोका गया और 60 लाख नकली सामान को आपूर्ति व्यवस्था से हटाया गया तथा उनका निपटान किया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कंपनी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि उसने बीते साल 2022 में नये विक्रय खाते बनाने के करीब 8,00,000 से अधिक प्रयासों को रोका। इससे गलत लोगों को बिक्री के लिये एकल उत्पाद मंच पर डालने से रोका जा सका। वर्ष 2021 में इस तरह के 25 लाख प्रयास हुए थे जबकि 2020 में यह संख्या 60 लाख थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें