अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘फर्स्ट एक्ट’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह सीरीज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकारों और उनके माता-पिता के अनुभवों को दर्शाती है। सूत्रों की माने तो, फर्स्ट एक्ट एक बेहद ही शानदार डॉक्यूमेंट्री है, जो उस माहौल की एक विचारोत्तेजक झलक पेश करती है, जिसमें इन युवा कलाकारों से प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। सीरीज में बाल कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के पीछे की कड़ी मेहनत देखने को मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज ओरिजनल कंटेट पर बेस्ट होगी। यह सीरीज पूर्व बाल कलाकारों द्वारा साझा किए गए किस्सों पर आधारित होगी। यह पूर्व बाल कालाकार अब सारिका, जुगल हंसराज, परजान दस्तूर और दर्शील सफारी जैसे कुशल अभिनेताओं में बदल गए हैं। मलकान मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को दीपा भाटिया ने लिखा है। इसके साथ ही अमोल गुप्ते इसे निर्मित और निर्देशित करेंगे। इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर भारत सहित दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में 15 दिसंबर को होगा। इस डॉक्यूसीरीज को अंग्रेजी सबटाइटल के साथ हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें