अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूजा पाठ और रोड शो के बाद नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस ने अब तक इस सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराया था। 1998 में संजय सिंह के बाद वो भाजपा की दूसरी नेता हैं जिन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। मीडिया की माने तो, स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस किसे उतारेगी इसे लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है।
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। उनके साथ इस रोड शो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा। 2019 में भाजपा की अमेठी पर विजय ने सभी को शॉक कर दिया था इस बार भी पार्टी ने स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया है। यह सीट गांधी परिवार की सीट मानी जाती थी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Amethi, Smriti Irani files her nomination papers for #LokSabhaElections2024
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav is also present.
Amethi will vote in the fifth phase of the Lok Sabha elections on May 20.
(Source:… pic.twitter.com/T7zaLxNqum
— ANI (@ANI) April 29, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें