अमेरिका: इंडियाना प्रांत ने सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर मुकदमा दायर किया

0
198
अमेरिका: इंडियाना प्रांत ने सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर मुकदमा दायर किया
अमेरिका: इंडियाना प्रांत ने सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर मुकदमा दायर किया Image Source: newsonair.gov.in

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के इंडियाना प्रांत ने सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर मुकदमा दायर किया है। प्रांत के एटोर्नी जनरल टॉड रोकिता ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस पर राज्‍य के उपभोक्‍ता संरक्षण कानूनों के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस सिलसिले में दो मुकदमे दायर किये गये हैं। पहले में दावा किया गया है कि यह ऐप युवा उपभोक्‍ताओं को अनुचित सामग्री परोस रहा है। इंडियाना प्रांत के एटोर्नी जनरल टॉड रोकिता ने दूसरी शिकायत में आरोप लगाया है कि टिकटॉक संवेदनशील उपभोक्‍ता जानकारी तक पहुंचने की चीन सरकार की क्षमता जाहिर नहीं करता। उधर टेक्‍सॉस साउथ डकोटा और साउथ कैरोलीना में राज्‍य सरकार के उपकरणों में टिकटॉक के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी गई है। पिछले महीने एफ बी आई ने कहा था कि टिकटॉक राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है।

Courtesy & Image Source: newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #TikTok #America

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here