PM मोदी अमेरिका का दौरा खत्म कर मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया की माने तो, PM मोदी की यह मिस्र की पहली यात्रा है। इस दौरान वे हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जाएंगे और शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। यह उन करीब 4000 भारतीय सैनिकों का स्मारक है, जो प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में शहीद हुए थे। PM मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा जा रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पूरी होने के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए। वह आज से दो दिनों तक मिस्र के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले वाशिंगटन स्थित रीगन सेंटर में PM मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियां गिनाईं। PM मोदी ने कहा कि अब आप अमेरिका में रहते हुए ही H-1B वीजा रिन्यू करा सकते हैं। PM ने कहा कि भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें