मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वैंस भारत की चार दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ पत्नी उषा वेंस और अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति वेंस की यह पहली भारत यात्रा है। वे आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा के दौरान दोनों देश आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें