अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया की माने तो, विमान ‘पाइपर पीए 28’ न्यूयॉर्क शहर से करीब 32 किलोमीटर पूर्व में फार्मिंगडेल में दोपहर करीब दो बजकर 58 मिनट पर रिपब्लिक हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पेड़ों और झाड़ियों वाले एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान ने इसी हवाई अड्डे से दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर उड़ान भरी थी। इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो।
मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। न्यूयॉर्क के उपनगरीय लॉन्ग आइलैंड के पास एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के करीब रविवार की दोपहर को एक इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, एक इंजन वाला पाइपर पीए 28 विमान ने तीन लोगों के साथ उड़ान भरी थी, लेकिन स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे फार्मिंगडेल में रिपब्लिक हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें