मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जापान के साथ व्यापार समझौते की घोषणा कर दी है। इसके तहत अमेरिकी आयातकों को जापान से निर्यात की गई सामग्रियों पर 15 प्रतिशत शुल्क देना होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर कहा कि अमेरिका और जापान के बीच व्यापक समझौता हुआ है जो शायद अब तक का सबसे बड़ा समझौता है। उन्होंने कहा कि जापान, अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस समझौते से अमेरिका को लाभ का 90 प्रतिशत हासिल होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह निवेश कैसे होगा या किस तरह लाभ की गणना की जाएगी। इसके संबंध में कोई सरकारी दस्तावेज भी जारी नहीं किया है। समझौते के बाद जापान कार, ट्रक, चावल और कई अन्य कृषि उत्पादों तथा अन्य सामग्रियों का व्यापार अमेरिका के साथ कर सकेगा। यह व्यापार समझौता कई महीनों तक चली बातचीत के बाद संपन्न हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से उच्च व्यापारिक शुल्क लगाने के लिए दी गई एक अगस्त की समय-सीमा से पहले यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया, भारत और कई अन्य देशों के साथ अमेरिका की व्यापार वार्ता अभी अंतिम रूप नहीं ले सकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें