अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारतवंशी रिचर्ड वर्मा को विदेश विभाग में शीर्ष राजनयिक पद के लिए किया नामित

0
209
अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारतवंशी रिचर्ड वर्मा को विदेश विभाग में शीर्ष राजनयिक पद के लिए किया नामित
अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारतवंशी रिचर्ड वर्मा को विदेश विभाग में शीर्ष राजनयिक पद के लिए किया नामित Image Source: Twitter @RichardRVerma

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडन ने भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक रिचर्ड आर. वर्मा को अमेरिकी सीने‍ट विभाग में प्रबंधन और संसाधन मामलों का विदेश उप-मंत्री नियुक्‍त किया है। रिचर्ड आर. वर्मा फिलहाल मुख्‍य विधिक अधिकारी और मास्‍टर कार्ड में वैश्विक लोक नीति के प्रमुख हैं। वे ओबामा के कार्यकाल में भारत में अमेरिका के राजदूत और विधायी मामलों के सहायक मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इससे पूर्व, वे अमेरिकी सीनेट हैरी रीड के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, डेमोक्रेटिक सचेतक, अल्‍पसंख्‍यक नेता और अमेरिकी सीनेट में मेजोरिटी नेता भी रहे हैं।

रिचर्ड आर. वर्मा अमेरिकी वायु सेना में कार्यरत रहे हैं और उन्‍हें प्रतिष्‍ठ‍ित सेवा पदक सहित कई पदकों से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍होंने अपनी सेवाएं राष्‍ट्रपति के सतकर्ता सलाहकार बोर्ड में भी दी हैं और वे सामूहिक विनाश और आतंकवाद आयोग के हथियारों के पूर्व सदस्य भी रहे हैं।

रिचर्ड आर. वर्मा फोर्ड फाउंडेशन सहित कई अन्‍य बोर्ड के ट्रस्‍टी हैं। इनमें नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी एंड लेहिग यूनिवर्सिटी भी शामिल है।

Courtesy: newsonair.gov.in

Image Source: Twitter @RichardRVerma

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #America

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here