अमेरिका ने चीन के स्पाई बैलून को लेकर बहुत बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने शनिवार देर रात उत्तरी क्षेत्र के ऊपर चक्कर लगा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। अमेरिका ने सिर्फ एक मिसाइल दागकर इस स्पाई बैलून को अटलांटिक महासागर में गिरा दिया। साथ ही गुब्बारे के संवेदनशील मलबे को ढूंढकर कब्जे में लेने के लिए एक टीम भी रवाना कर दी है। मीडिया सूत्रों की माने तो इस घटना पर अब चीन की भी प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जो बाइडेन प्रशासन ने कैरोलिना तट के पास चीन के जासूसी बैलून को मार गिराया है। एफ-22 फाइटर जेट से दागी गई मिसाइल से बैलून को मार गिराया गया है। मीडिया की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेंटागन को बधाई दी है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, चाइनीज स्पाई बैलून यूएस में पहले न्यूक्लियर साइट के ऊपर दिखा था। इसके बाद ये लैटिन अमेरिका में भी दिखा था। अमेरिका चीन के इस बैलून पर कड़ी नजर रख रहा था। पेंटागन ने दावा किया था कि चीन इस बैलून के जरिए जासूसी कर रहा है।
Image Source : aajtak.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SpyBalloon #America #China
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें