मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में कमी आती नहीं दिख रही है। ताजा मामला फिलाडेल्फिया का है। यहां रविवार की रात करीब दो बजे एक सभा में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की जान चली गई और छह लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक फिलाडेल्फिया के कैरोल पार्क इलाके में 100 से अधिक लोग सभा में मौजूद थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कई पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। घटनास्थल पर एक से अधिक कैलिबर के कारतूस के खोल मिले हैं। पुलिस के मुताबिक 33 वर्षीय एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी लोगों की मौत पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर में हुई। सभी घायलों की हालत स्थिर है। घायलों में एक महिला भी शामिल है। इंस्पेक्टर डीएफ पेस ने कहा कि घटनास्थल पर 25 से 30 कारतूस के खोल मिले हैं। एक व्यक्ति को बेहद करीब से गोली मारी गई थी। ऐसा लगता है कि उसे निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। हालांकि सभा क्यों बुलाई गई थी… इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है। अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक भीड़ पर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि वारदात के वक्त वहां 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं पुलिस ने आशंका जताई यह कि गोलीबारी की वारदात कई गुटों के बीच हुई। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जांच अधिकारियों ने वारदात में इस्तेमाल एक बंदूक बरामद की है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें