मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में 41 दिन का शटडाउन खत्म होने की कगार पर है। सोमवार को कुछ सासंदों ने शटडाउन खत्म करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि, डेमोक्रेट्स पार्टी के कई नेता अभी भी वाशिंगटन से बाहर हैं। उनकी वापसी के बाद संसद में इसपर वोटिंग होगी, जिसके साथ ही अमेरिका में लगा इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शटडाउन खत्म करने वाले बिल का समर्थन करते हुए कहा, “हम जल्द ही अपना देश फिर से खोलने वाले हैं।”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओबामा केयर फंड और स्वास्थ्य बीमा योजना को जारी न रखने के कारण विपक्षी दल यानी डेमोक्रेट्स पार्टी के लोगों ने पूरे देश में शटडाउन का एलान कर दिया था। डेमोक्रेट्स लगातार ट्रंप की पार्टी से बातचीत करने और अपनी मांगों को स्वीकार करवाने पर डटे थे। 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद बीते दिन डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की मुलाकात हुई थी। इस दौरान व्हाइट हाउस ने एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें शटडाउन को खत्म करने और अफोर्डेबल केयर एक्ट पर दिसंबर में वोटिंग करवाने की शर्त रखी गई है। न्यू हैम्पशायर सीनेटर जीन शाहीन के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी ने हमारी मांगे ठुकरा दी थीं। इसलिए हमारे पास यह शर्त मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। हमें लगा कि देश में स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने के लिए शटडाउन सबसे बेहतर रास्ता है। कुछ समय बाद इसपर वोटिंग होगी और मुझे विश्वास है कि यह सेवाएं जारी रहेंगी।” सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा डेमोक्रेट्स इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दें। हालांकि, बातचीत में शामिल 10-15 सदस्यों में से महज 5 ने ही वोट किया है। कई डेमोक्रेट्स अभी भी इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं और शटडाउन जारी रखने की अपील कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



