अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में भारी चूक होने का मामला सामने आया है। जो बाइडेन के डेलावेयर में रेहोबोथ बीच स्थित घर के निकट शनिवार को एक छोटा विमान नो फ्लाई जोन में प्रवेश कर गया। इसके तुरंत बाद ही सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को सेफ हाउस में पहुंचा गया।
डेलावेयर के रेहोबोथ बीच पर जो बाइडेन अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। राष्ट्रपति बाइडेन के वेकेशन होम के ऊपर एक अनजान विमान को देखा गया। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई, जिसके बाद सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सेफ हाउस पहुंचा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर मामले की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक छोटे विमान ने वेकेशन होम के ऊपर नो फ्लाई जोन का उल्लंघन किया।
व्हाइट हाउस के अनुसार एक छोटा निजी विमान गलती से राष्ट्रपति जो बाइडेन के समुद्र तट के घर के ऊपर से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। उसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी उनकी पत्नी जिल बाइडेन को थोड़ी देर के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
खुफिया सेवा ने अपने बयान में कहा कि विमान को तुरंत नो फ्लाई जोन से बाहर निकाल दिया गया। इस मामले में सीक्रेट सर्विस ने बताया कि विमान गलती से एक सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर गया जिसे तुरंत बाहर कर दिया गया था। फिलहाल फेडरल एजेंसी उस विमान के पायलट से पूछताछ कर रही है।