अमेरिका को 4 जुलाई, 1776 को आजादी मिली थी और इसी दिन ही संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की स्थापना की गई थी। इस साल अमेरिका में 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आजादी मिलने के बाद जॉर्ज वॉशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने। इन्हीं के नाम पर देश की राजधानी का नाम रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन और अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका के 246वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”अमेरिका के 246वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।”