मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर बढ़ते वैश्विक दबाव के बीच कल व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों की आपूर्ति पर संकोच व्यक्त किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन मिसाइलों की आवश्यकता अमरीकी सेना को भी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बातचीत में चेतावनी दी थी कि टॉमहॉक मिसाइलों की तैनाती से युद्ध की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन इससे अमेरिका-रूस संबंधों को गंभीर नुकसान होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद दोनों पक्षों से संघर्ष रोकने का आह्वान किया। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की अमेरिका की यह तीसरी यात्रा थी। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने लंबी दूरी की मिसाइल सहायता के बदले अमेरिका को ड्रोन आपूर्ति की पेशकश की। उन्होंने गाजा युद्धविराम समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई भी दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें