अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने लिज़ ट्रस से फोन पर की बात, पीएम बनने पर दी बधाई

0
220

America News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात कर उन्हें ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि नेताओं ने दोनों देशों के मध्य विशेष संबंधों की पुष्टि की है। मीडिया की माने तो, बयान के अनुसार, ‘‘नेताओं ने हमारे देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की और उन संबंधों को और गहरा करने की इच्छा जाहिर की।” बयान में कहा गया कि बाइडन और ट्रस ने फोन पर वैश्विक चुनौतियों पर निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन का समर्थन करना, चीन द्वारा पेश की गई चुनौतियों का समाधान ढूंढना, ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना और स्थायी व सुरक्षित तथा किफायती ऊर्जा संसाधन सुनिश्चित करना शामिल है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here