प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। मीडिया की माने तो, वह 22 जून को अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इतिहास में वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे ।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। दूसरी बार ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। PM मोदी ने जून 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए मिले निमंत्रण पर PM मोदी ने आभार जताया है। PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस निमंत्रण को स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मीडिया सूत्रों की माने तो,अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में PM मोदी का दूसरा संबोधन ऐतिहासिक है। दो बार ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय PM होंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इसे तीन बार संबोधन किया है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, विश्व के उन कुछ नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने का सम्मान प्राप्त हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें