उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां इस समय जोरो-शोरों से चल रही हैं। आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस ऐतिहासिक दिन को यादागार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ बिजनेसमैन और राजनेताओं सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, प्रभास से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर तक, कई ऐसी नामचीन हस्तियां हैं, जिनका नाम इनविटेशन लिस्ट में शामिल है। अब इस लिस्ट में टीवी पर भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल का नाम भी शामिल कर लिया गया है।
मीडिया की माने तो, अरुण गोविल ने इनविटेशन कार्ड शेयर किया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर साझा की है। उन्होंने लिखा कि, श्रीराम सारे संसार के हैं और सारा संसार श्रीराम का है। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमन्त्रण मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, निमन्त्रण पत्र आपके साथ साझा कर रहा हूँ। मेरे प्रति आप सभी की शुभकामना और भावना ने ही मुझे इस पल का साक्षी होने का अवसर प्रदान किया है…जय श्री राम
श्रीराम सारे संसार के हैं और सारा संसार श्रीराम का है। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमन्त्रण मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, निमन्त्रण पत्र आपके साथ साझा कर रहा हूँ। मेरे प्रति आप सभी की शुभकामना और भावना ने ही मुझे इस पल का साक्षी होने का अवसर प्रदान किया है…
जय… pic.twitter.com/6wHmk8rKYS— Arun Govil (@arungovil12) January 5, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें