इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज शुक्रवार (22 मार्च) से होगा। इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों से जुड़कर अभ्यास शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर और IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा बने केशव महाराज अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम लला के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है, जो अब वायरल हो रही है।
बता दें कि, राम मंदिर के दर्शन करने के बाद महाराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा है, ‘जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद। बता दें कि इस साल की शुरुआत में महाराज में राम मंदिर के दर्शन की इच्छा जताई थी। SA20 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं। अक्सर उनके मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते समय ‘राम सिया राम’ भजन चलाया जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें