उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यानी आज अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीएम योगी लगभग 5 घंटे रामनगरी में रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर करीब 11.10 पर राम कथा पार्क में लैंड करेगा और उसके बाद योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी रामलला के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। जानकारी के अनुसार, नगर निगम के द्वारा बनाई जा रही हनुमान गुफा पर टेंट सिटी का भी अवलोकन करेंगे। इसके अलावा साकेत पेट्रोल पंप के पास नगर निगम की ओर से स्थापित टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ग्रीन फील्ड टाउनशिप का भी जायजा लेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। बीते गुरुवार को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई और इस दौरान हुए अनुष्ठान में लगभग 4 घंटे का समय लगा। इसके बाद आज से 22 जनवरी तक राम मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



