अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आज से 15 दिन शेष

0
144

अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आज से 15 दिन और कुछ घंटे ही शेष हैं। ऐसे में इस समारोह में इस्तेमाल की जाने वाले वस्तुएं तेजी से बनाई जा रही हैं। मीडिया की माने तो, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्‍या धाम में भव्‍य शोभायात्रा होगी। 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी। 19 जनवरी काे अग्नि स्‍थापना होगी। 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाया जाएगा। 21 जनवरी को रामलल्‍ला को 125 कलशों से दिव्‍य स्‍नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी

जानकारी के अनुसार, अनुष्ठान की तैयारी को लेकर काशी के आचार्य भी अयोध्या पहुंच गए हैं। मंडप व हवन कुंडों का निर्माण तेजी से चल रहा है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देशभर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है। इसके लिए विशेष प्रकार का निमंत्रण पत्र तैयार किए गए है। ये निमंत्रण पत्र देश के 2000 विशिष्ट अतिथियों को भेजा गया है।

बता दें कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास (व्रत) रखेंगे। वह सरयू नदी में स्नान भी कर सकते हैं। मुख्य यजमान के लिए व्रत रखना जरूरी है। अयोध्या में भाजपा के जिला प्रवक्ता रजनीश सिंह ने पीएम के व्रत रखने की बात कही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here