अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत; बच्‍चों समेत 4 के घायल होने की खबर

0
37
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत; बच्‍चों समेत 4 के घायल होने की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं, जो वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वाराणसी से गोंडा लौट रहे थे। घटना अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रविवार की रात हुई। चांदपुर गांव के पास कार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में कार आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गोंडा जिले में बस स्टैंड के निकट रहने वाले अरविंद गुप्ता उर्फ राजेंद्र गुप्ता व बलरामपुर जिले के रोजापुर निवासी राकेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में बहराइच के नानपारा निवासी आशीष गुप्ता, गोंडा बस स्टैंड निवासी रंजना गुप्ता तथा मृतक अरविंद गुप्ता की पुत्री सुरभा व श्रुति हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। उसका चालक फरार है। दो द‍िन पहले सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तारुन की महरई मोहम्मदपुर निवासी प्रदीप अपनी मां जैसराजी एवं गांव की एक अन्य महिला शांति को लेकर बाइक से अस्पताल जा रहा था। रामपुर भगन-गयासपुर मार्ग पर गौरा गांव के पास पीछे से चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें शांति ने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। बीकापुर तहसील के समक्ष मुख्य मार्ग पर बाइक और साइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जानकीपुर निवासी साइकिल सवार ओमप्रकाश तथा बाइक पर सवार सोहावल के राजपुर माफी निवासी विकास एवं अर्पित घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here