अयोध्या जिले के अमानीगंज के मैदान में भाजपा की मिल्कीपुर और रुदौली विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ी। मीडिया की माने तो, जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा मिलते हैं तो कुछ कुछ न अपशकुन होता है। आप लोग होशियार रहिए, यह लोग अपशकुन करने आए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को खून चूसवा की संज्ञा देते हुए कहा कि इनके गठबंधन ने एलान किया है कि जब इनकी सरकार बनेगी तो यह जनता के ऊपर जजिया कर लगाएंगे। जो संपत्ति है, उसको ये जब्त कर लेंगे और फिर अपनी पार्टी के कुछ गुंडे और मवालियों को बांट देंगे लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को हड़पना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कभी नहीं होने देंगे। इस देश में धर्म के नाम पर आरक्षण का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जो संपत्ति है उसको कुछ अपनी पार्टी के गुंडे मवेलियों को बांट देंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। सभा में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश रामद्रोही और रामभक्त में बंट गया है। रामद्रोही वहीं जो राम भक्तों पर गोलियां चलाते है। राम द्रोही वहीं जो हमारे रामलला की भूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमें को वापस लेते हैं। रामद्रोही वहीं जो कहते हैं कि अयोध्या राम मंदिर बेकार बना है। रामद्रोही वहीं है जो राम भक्त कल्याण सिंह कल्याण सिंह की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त नहीं करते। लेकिन माफिया की मौत पर मातम मनाने जाते हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी। पूरे प्रदेश को तबाह करके रख दिया था।’
सीएम ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस और सपा का गरीबी हटाओ का नारा बहुत खतरनाक है। क्योंकि ये कहते हैं कि एक झटके में गरीबी हटा देंगे। एक पत्रकार ने पूछा कि आप गरीबी कैसे हटाओगें, तो उन्होंने कहा वेल्थ सर्वे करेंगे। इसका क्या मतलब है तो इन्होंने कहा, संपत्ति का सर्वे करेंगे। जो उनके बाप दादाओं की संपत्ति होगी से लेकर कांग्रेस और सपा के गुंडो में बांट देंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें