अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए मूर्ति का हुआ चयन

0
40
Source: @JoshiPralhad
Source: @JoshiPralhad

अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर इस समय इसकी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक होने के साथ ही एकदम सुर्खियों में हैं। करोड़ों श्रद्धालु उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब अयोध्या में रामजन्मभूमि में बने भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित होगी। मीडिया की माने तो, वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार (1 जनवरी) को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया कि रामलला की मूर्ति का चयन हो गया है।

जानकारी के अनुसार, उन्होंने मूर्ति की तस्वीर साझा कर कन्नड़ में लिखा, ‘जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है। अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति अयोध्या में स्थापित होगी।’ जोशी ने आगे लिखा, ‘यह राम हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है।’ मूर्ति के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने नेपाल की गंडकी नदी समेत, राजस्थान, कर्नाटक और ओडिशा से उच्च गुणवत्ता के 12 पत्थर मंगवाए थे। पत्थरों को परखने पर राजस्थान के मकराना के संगमरमर शिला और कर्नाटक की श्याम शिला मूर्ति बनाने के लायक निकले।

सूत्रों के मुताबिक, मकराना के पत्थर कठोर और नक्काशी के लिए बेहतर है। इसकी चमक काफी समय तक रहती है। श्याम शिला जलरोधी है और इस पर नक्काशी अच्छी होती है। मानक के अनुसार मूर्ति की ऊंचाई 52 इंच, राम की भुजाएं घुटनों तक और मस्तक सुंदर, आंख बड़ी और ललाट भव्य होना चाहिए। कमल दल पर मूर्ति खड़ी हो और श्रीराम के हाथ में तीर व धनुष हो। मूर्ति में 5 साल के बच्चे की आभा झलके।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here