रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर से अयोध्या के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए और सबसे पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पुष्प अर्जित किए और साथ ही आरती करके भगवान का आशीर्वाद लिया। हनुमंतलला के दर्शन करने के बाद अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे। राम मंदिर में सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी ने इस दौरान प्रभु के आशीर्वाद लेने के साथ-साथ पुजारियों से भी वार्ता की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में ना केवल जानकारी ली, बल्कि खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। योगी ने इस दौरान दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके फीडबैक लिया। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में भी प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें