अररिया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी चुनमुन झा मारा गया

0
12

अररिया: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने थलहा नहर के पास घेराबंदी की। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। एनकाउंटर में पूर्णिया तनिष्क लूटकांड के आरोपी और कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं। उसे घायल अवस्था में अररिया सदर अस्पताल लाया गया और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

एनकाउंटर में तनिष्क कांड का मास्टरमाइंड ढेर

इस एनकाउंटर में चुनमुन झा मारा गया जबकि एक और अपराधी को भी गोली लगी। हालांकि वो मौके से फरार हो गया। इस दौरान अपराधियों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में पांच पुलिसकर्मियों को गोली लगी है। घायल पुलिसकर्मियों में एसटीएफ के पुलिस निरीक्षक मो.मुश्ताक, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, एसटीएफ ड्राइवर नागेश, एसटीएफ के जवान शहाबुद्दीन अंसारी, एसटीएफ के दीपक कुमार शामिल हैं। इनका इलाज अररिया सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
चुनमुन झा को पुलिस ने मार गिराया

पूर्णिया और आरा तनिष्क लूटकांड के आरोपी मजलिसपुर, पलासी निवासी चुनमुन झा कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा है। इसे पकड़ने के लिए पटना एसटीएफ की टीम अररिया पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से थलहा नहर के पास दबिश दी गई। अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। चुनमुन झा के पैर और सीने में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
एक और अपराधी को भी लगी गोली

इस मुठभेड़ में नरपतगंज थानेदार कुमार विकास और एसटीएफ के जवान मो. मुश्ताक, शहाबुद्दीन घायल हुए। स्थानीय निवासी मेहनाज प्रवीण और अजमुन खातून को भी चोटें आईं। एक अन्य अपराधी के पैर में गोली लगी, लेकिन वह फरार हो गया। अररिया पुलिस की ओर से एएसपी रामपुकार सिंह और फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कमान संभाली।
दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 पुलिसवाले भी जख्मी

दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। उधर अररिया एसपी अंजनी कुमार भी कांड की खबर मिलते ही फौरन अस्पताल पहुंच गए। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में एनकाउंटर में घायल अपराधी चुनमुन झा की मौत हो गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने मौत की पुष्टि की है। चुनमुन को करीब सात गोली लगी थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here