केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ रविवार को लोहित जिले में अपग्रेडेड तेजू एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में यह एयरपोर्ट एक ही रनवे के साथ संचालित हो रहा है। क्षेत्र की बात की जाए तो यह एयरपोर्ट कुल 212 एकड़ में फैला हुआ है। तेजू एयरपोर्ट को अपग्रेड करने में लगभग 120 करोड़ की लागत आई है। इस एयरपोर्ट से इंफाल, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट मौजूद है। जिसके कारण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया की माने तो, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज अरुणाचल प्रदेश के लिए एक एतिहासिक दिन है। आज 170 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश और 40 हजार वर्ग फुट क्षेत्र वाले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया है।यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के कारण हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्व क्षेत्र में केवल नौ एयरपोर्ट थे, जिनकी संख्या अब 17 हो गई है। यह कनेक्टिविटी सामरिक महत्व और समृद्धि लाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि लाने का एक माध्यम है। उद्धाटन के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, इससे पूर्वोत्तर राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही, इसका क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी खासा योगदान रहेगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें