अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के शुरुआती चरण में 19 अप्रैल को आठ मतदान केंद्रों में हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा की घटनाओं को देखते हुए इन मतदान केंद्रों में आज (24 अप्रैल, बुधवार) को दोबारा मतदान कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की थी कि इन आठ मतदान केंद्रों पर मतदान बुधवार की सुबह छह बजे शुरू होकर दोपहर के दो बजे तक खत्म होगा।
बता दें कि, कुरुंग कुमेय में न्यापिन विधानसभा सीट के तहत पूर्वी कामेंग जिले लोंगटे लोथ के भीतर बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, ऊपरी सुबनसिरी जिले के नाचो निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बारी और लेंगी मतदान केंद्र। इसके अलावा, सियांग जिले के रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बोग्ने और मोलोम मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा।
पहले चरण में 76.44% हुआ मतदान
पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में से 50 विधायकों को चुनने के लिए कुल 8,92,694 मतदाताओं में से लगभग 76.44 प्रतिशत ने 19 अप्रैल को वोट डाले।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें