अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू आज अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों व विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के 70 सदस्यों के साथ राम मंदिर विराजमान बालक राम के दर्शन-पूजन किए। इसी के साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम एवं मंत्रिमंडल का दर्शन कार्यक्रम शुरू हो गया। यह कार्यक्रम पहले ही शुरू होने वाला था, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दर्शन के लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंचने के चलते टाल दिया गया था।
मीडिया की माने तो, सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ राम लला के दर्शन के लिए गेट नंबर-11 से दाखिल हुए। सीएम का काफिला प्रशासनिक अगुवाई में मंदिर परिसर में पहुंचा। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिले के. प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष, रोली सिंह मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी डीएम नितीश कुमार ने स्वागत किया।
कण कण में राम🙏
Maryada Purushottam Ram epitomises compassion, brotherhood & peaceful coexistence.
Feeling so blessed to visit Ayodhya along with my Cabinet & MLA colleagues, to seek divine blessings of Prabhu Shree Ram.
1/2 pic.twitter.com/B28E6AthX9
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) February 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें