अरुणाचल प्रदेश : चीन की सीमा से लगा भारत का गांव ‘काहो’, जल्द बनेगा मॉडल गांव

0
286

अरुणाचल प्रदेश : चीन की सीमा से लगा भारत का पहला गांव काहो में भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और मॉडल गांव तैयार करने के लिए काम कर रही है। मीडिया सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने भारतीय फौजियों की तारीफ करते हुए कहा है कि हम 16 घरों में 79 लोग रहते हैं। सरकार ने सड़क बनवाई है जिससे काफी मदद मिली है। हमारे भारतीय सेना से अच्छे रिश्ते हैं। 1962 में वे नहीं होते तो शायद हम यहां नहीं होते। भारतीय फौजी हमें मेडिकल आदि चीज़ों में काफी मदद करते हैं। सरकार (मोबाइल) नेटवर्क के बारे में थोड़ा सोचे। मीडिया के अनुसार इस गाँव के स्थानीय लोगों का मानना है कि भारत की तरफ से यह आखिरी गांव है और चीन की तरफ से पहला। वैसे तो इधर 116 लोग रहते हैं लेकिन कुछ लोग बाहर चले गए हैं इसलिए यह संख्या थोड़ी कम हो गई है। यहां पर्यटक आ रहे हैं। होम स्टे है लेकिन थोड़ा महंगा है। सड़क अच्छी होनी की वजह से सामान लाने में दिक़्कत नहीं होती। वैसे सूत्रों के अनुसार, चीन की सीमा से लगा भारत का पहला गांव काहो में भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और मॉडल गांव तैयार करने के लिए काम कर रही है।

News & Image Source :  (Twitter) @AHindinews

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here