केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि “मोदी सरकार ने परशुराम कुंड के उद्धार के लिए प्रसाद योजना के तहत गत वर्ष ‘परशुराम कुंड विकास’ परियोजना शुरू की। जिससे कुंड के पुनरुद्धार के साथ ही पर्यटक सूचना केंद्र और आधुनिक तीर्थ सुविधाओं जैसी विभिन्न पहलों के लिए ₹37.88 करोड़ दिए गए।”
उन्होंने परशुराम कुंड, लोहित में भगवान परशुराम जी की 51 फीट ऊंची कांस्य मूर्ति का शिलान्यास किया। उन्होंने आगे कहा कि “यह सनातन संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर है जिसके विकास व संरक्षण को पहले की सरकारों ने महत्ता नहीं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रसाद योजना से ऐसे सभी तीर्थस्थलों के पुनरुद्धार की अद्भुत शुरुआत की है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर से उक्त संदेश की शेयर भी किया है।