अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है और 18 अन्य मजदूर लापता हैं। ये मजदूर कुरुंग कुमे जिले में एक रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई के बाद से इन 19 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है और बाकी 18 की तलाश जारी है।
भारत और चीन की सरहद के पास कुरुंग कुमे जिले में एक अंदरूनी इलाका है दामिन। वहां पर एक सड़क परियोजना पर सड़क सीमा संगठन की निगरानी में काम किया जा रहा है। बीआरओ पूर्वोत्तर के इलाकों में ढांचागत परियोजनाओं का एक बहुत बडा नेटवर्क तैयार कर रहा है। इसी के अन्तर्गत दामिन में काम कराने के लिए मजदूरों को लाया गया था।
यह घटना कुरुंग कुमे जिले की बताई जा रही है। गायब होने से पहले ये सारे मजदूर दामिन में सड़क के निर्माण कार्य में लगे थे। सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ पूर्वोत्तर के सूबों में ढांचागत परियोजनाओं के एक विशाल नेटवर्क का निर्माण कर रहा है। इन मजदूरों को भारत-चीन सीमा के पास दूर-दराज इलाके दामिन सर्कल में सड़क से जुड़े काम को पूरा करने के लिए लाया गया था।