भारत में एक बार फिर धरती डोली है। बीते दिनों दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों को सहमा कर रखने वाले भूकंप ने इस बार अरुणाचल प्रदेश में लोगों को झटका दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के लेपा रादा जिले में स्थित बसर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर भीतर की गहराई पर बसर से दक्षिण पूर्व दिशा में था। फिलहाल, इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके सुबह करीब 09:55 पर आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अरुणाचल के बसर से 55 किलोमीटर दूर 10 किमी गहराई में था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें