आज अरूणाचल प्रदेश में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 254 4जी मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये टावर 336 गांव को डिजिटल सम्पर्क से जोड़ेंगे। इनमें से कई क्षेत्रों में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से संचार सुविधाओं का अभाव था। इस सेवा का लाभ करीब 70,000 उपभोक्ताओं को मिलेगा। विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
संचार मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र सरकार ने अरूणाचल प्रदेश के 3,721 गांव में 2,605 4जी मोबाइल टावर स्थापित करने की मंजूरी दी है। इन टावरों के लिये 2 हजार 675 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई है। मंत्रालय ने बताया है कि अरूणाचल प्रदेश में कई योजनाओं और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए समग्र दूरसंचार विकास जैसी परियोजनाओं के माध्यम से तीव्र गति नेटवर्क लगाया जा रहा है। सरकार देशभर में डिजिटल और मोबाइल समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल और डिजिटल सेवाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ArunachalPradesh #4GTowers #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें