अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों अर्जुन कपूर अपनी फिल्म ‘कुत्ते’ को लेकर सब जगह छाए हुए है। इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद फिल्म ‘कुत्ते’ की रिलीज डेट के बारे में बताया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज बतौर निर्देशक फिल्म ‘कुत्ते’ से बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं। आसमान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘कुत्ते’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म साल 2023 में 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विदित हो कि, अर्जुन कपूर की इस फिल्म में कई सारे स्टार्स नजर आने वाले है। इस फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘कुत्ते’ की रिलीज डेट समाने आ चुकी है, जिसमें कई बड़े सितारे नजर आएंगे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें