मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी एसआइबी की 35 सदस्यीय टीम ने देहलीगेट स्थित स्पीड कार्गो ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापामार कार्रवाई की। कंपनी के छह अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर टीमों ने छानबीन की। गुरुवार रात आठ बजे कार्रवाई शुरू हुई जो शुक्रवार की सुबह चार बजे तक जारी रही। कंपनी के छह प्रतिष्ठानों से बिना कागजात का मिला 50 लाख रुपये के उत्पाद सीज कर दिए गए। साथ ही कंपनी संचालक मोहम्मद खालिद को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा जांच टीम को बिना बिल व फर्जी बिलों के साथ उत्पाद की आपूर्ति की जाती मिली। जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि ये उत्पाद दिल्ली, कोलकाता, तमिलनाडु समेत अन्य जगहों पर भेजा जा रहा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी रीनू कुमारी 35 सदस्यीय जांच टीम लेकर गुरुवार रात करीब आठ बजे देहलीगेट स्थिति कंपनी परिसर पहुंची। यहां अलीगढ़, मथुरा, एटा व हाथरस के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि कंपनी के कमेला रोड, सराय सुल्तानी, ऊपरकोट, चरकवालान शाहजमाल, तुर्कमान गेट स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। यहां ताला, हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक्स, पीतल से निर्मित व अन्य उत्पाद पाए गए। ये बिना बिल के दूसरे राज्यों में भेजे जाने थे। इसके अलावा जीएसटी की सचलदल की टीम को जांच में कंपनी के ट्रक अलीगढ़ में बिना बिल व फर्जी बिलों के उत्पाद परिवहन करते मिले। खुले बिल, बिल्टी, रजिस्टर व अन्य कागजात भी जब्त व डेटा सीज किए गए हैं। बड़े स्तर पर करापवंचन सामने आया है। जीएसटी एसआईबी की एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 डॉ. अनुपमा गोयल के निर्देश पर एसआइबी टीम ने छापामार कार्रवाई की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें