अल्मोड़ा: CM पुष्कर सिंह धामी होली मिलन एवं संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल

0
64

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चंपावत एवं लोहाघाट के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “लोहाघाट में आयोजित इस होली मिलन समारोह में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं आप सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी का स्नेह और प्रेम देखकर मन अभिभूत है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे आगे बढ़ रहा है। आज पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह जी-20 का आयोजन हुआ, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।”

सीएम ने कहा कि, “2014 से पूर्व की सरकार ने भारत को हर क्षेत्र में पीछे धकेल दिया है। हमारी पहचान दब्बू और पिछलगू भारत के रूप में बन गई थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की छवि पूरी तरह से बदल गई है। प्रधानमंत्री जी ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के संकल्प को पूरा किया। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ। हमें हमारी इस विरासत को आगे बढ़ाना है। हम तुष्टीकरण को देश से समाप्त कर देंगे, देश को विकसित बनाने और विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिश्रम किया जा रहा है।”

मुख्यमंत्री कहते है कि, “अभी देश में सीएए कानून लागू हो गया। ये कानून हमारे उत्पीड़ित भाइयों को सुरक्षा देने का काम करेगा। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिला दी। महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। समान नागरिक संहिता का कानून उत्तराखण्ड में लागू होने जा रहा है। प्रदेश में सबके लिए एक कानून होगा। राष्ट्रपति ने भी इस कानून को स्वीकृति दे दी है। धर्मांतरण रोकने के लिए हमने कठोर कानून बना दिया है। उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पिछले दिनों बनभूलपुरा हल्द्वानी में कुछ लोगों ने दंगा करने का प्रयास किया। यदि कोई हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा और उपद्रव करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि, “हम 30 से अधिक नीतियों को लेकर आए हैं। इंवेस्टर्स समिट के दौरान हुए करार के धरातल पर उतरने से हमारे बच्चों को हमारे घर के पास ही रोजगार मिल सकेगा। हमारे मोदी जी ने पूरे उत्तराखंड को परिवार माना है। उन्होंने हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है। उत्तराखंड उनके हृदय में बसता है। इस होली के त्योहार में हमें संकल्प लेना है कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी को अपार समर्थन देकर विजयी बनाना है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here