अवैध रूप से MP में रहने वाले विदेशी नागरिकों की सर्चिंग का अभियान चलाएगी पुलिस

0
234

Bhopal: MP में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच के लिए एक अप्रेल से पुलिस अभियान चलाएगी। प्रदेश के डीजीपी ने इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।

PHQ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि भोपाल में अवैधानिक रूप से रह रहे आतंकवादी संगठन के सदस्य जिनमें कुछ बंग्लादेशी नागरिक भी थे, को पकड़ने में मध्यप्रदेश पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस महानिदेशक द्वारा अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं किरायेदारों के चरित्र सत्यापन कराने हेतु 1 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये हैं। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिये सामुदायिक पुलिसिंग के सभी अभिन्न अंगों जैसे आरडब्लू, मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति इत्यादि को भी इसमें सम्मिलित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
PHQ ने कहा है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसलिए सभी नागरिकों से भी यह अपेक्षा है कि यदि उनके द्वारा अपने स्वामित्व के मकान को किराये से दिया गया है तो वे स्थानीय थाने से सम्पर्क कर किरायेदार का चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here