असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भगवान श्रीकृष्ण को असम का दामाद बताया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को हम लोग अपना दामाद मनाते हैं, क्योंकि उनकी असम की बेटी रुक्मिणी से शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से हमारा लंबे समय तक संबंध रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में माधेपुर खेरे में श्रीकृष्ण और रुक्मिनी की शादी का महोत्सव मनाया जाता है।
भगवान कृष्ण हमारे दामाद हैं क्योंकि उन्होंने असम की बेटी रुक्मिणी से विवाह किया था। इसलिए भगवान कृष्ण के साथ हमारा रिश्ता एक दामाद का है#InternationalGitaMahotsav pic.twitter.com/zkQFTVx7Co
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 23, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें