मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार कर उन्हें बांग्लादेश के अधिकारियों के हवाले कर दिया है। इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को दी। मुख्यमंत्री सरमा ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता दिखाते हुए, असम पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा और उन्हें सीमा के पार वापस भेज दिया।’ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दुदु मिया चकदर, अनुवार हुसैन, इमरान हसन, मोहम्मद महबूब और नाहर बेगम के रूप में हुई है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह साफ नहीं किया कि भारत-बांग्लादेश सीमा के किस क्षेत्र से इन लोगों को पकड़ा गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है और घुसपैठ की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। असम पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी घुसपैठियों को सीमा पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद बांग्लादेश अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें