असम में इन दिनों ड्रग्स मुक्त राज्य की दिशा में लगातार कार्यवाहीकी जा रही है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में एसटीएफ असम और कछार पुलिस ने संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 210 करोड़ रुपये है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस मामले की जांच जारी है। इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए असम पुलिस को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने यह जिक्र भी किया कि यह ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
₹𝟐𝟏𝟎𝐜𝐫- 𝐀𝐒𝐒𝐀𝐌'𝐒 𝐁𝐈𝐆𝐆𝐄𝐒𝐓 𝐄𝐕𝐄𝐑 𝐃𝐑𝐔𝐆𝐒 𝐇𝐀𝐔𝐋💉💊
In a big step towards a #DrugsFreeAssam, 21kg of heroin has been seized in Silchar in a joint operation by @STFAssam & @cacharpolice.
One person has been arrested and investigation is underway to crack… pic.twitter.com/TKVmhkSvRp
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) April 4, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, इस संयुक्त ऑपरेशन का प्रतिनधित्व असम एसटीएफ के आईजीपी पार्थ सारथी महंता और कछार पुलिस के एसपी नुमल महत्ता ने किया। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने सईदपुर के पास वाहन MZ-01-7204 की जांच की इस दौरान उन्हें प्योर फॉर्म में 21 किलो ग्राम हेरोइन जब्त की। यह इलाका कछार जिले के सिलचर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। आईजीपी, एसटीएफ ने बताया कि दस दिन पहले उन्हें इनपुट मिला था कि पड़ोसी राज्य से ड्रग्स का बड़ा कन्साइनमेंट राज्य में आने वाला है, जहां से इसे दो बड़े शहरों में सप्लाई किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें