भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बुधवार को असम के कामरूप में राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आने वाले समय में माघ बिहू का उत्सव आने वाला है। यहां माघ बिहू की तैयारियां हो रही हैं। मैं आप सभी को माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ये भूमि धर्म की भूमि है, कर्म की भूमि है, राष्ट्रीयता की भूमि है, कला की भूमि है और संस्कारों की भूमि है। ऐसी भूमि को मैं नमन करता हूं।
जानकारी के अनुसार, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व तरीके से बदल रहा है। आपको याद रखना चाहिए कि, आप उस पार्टी से हैं जिसने भारतीय राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। पीएम मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारतीय राजनीति की परिभाषा भी बदल गई है। मीडिया की माने तो, आज मोदी जी ने हमें रिपोर्ट कार्ड पॉलिटिक्स सिखाई है, जो कहा वो किया और जो नहीं कहा वो भी किया। मोदी जी के लिए सिर्फ चार ही जातियां हैं- महिला, युवा, किसान और गरीब। अगर इन चारों का उत्थान होगा तभी देश आगे बढ़ेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें