बाढ़ ग्रस्त असम में अस्सी हजार विस्थापित लोगों ने विभिन्न जिलों में बने राहत शिविरों में शरण ली है। बाढ़ के कारण जगह-जगह सड़कें, पुल और पुलिया बहजाने से यातायात में कठिनाइयां पैदा हो रही हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, सबसे बुरी तरह से बाढ़ ग्रस्त बराक घाटी और दीमाहसाओ जिले में आवश्यक खाद्य सामग्री विमानों और हैलीकॉप्टरों के जरिए गिराई जा रही है। कल विभिन्न एजेंसियों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से 7 हजार से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। स्वास्थ्य विभाग ने राहत शिविरों में पचास चिकित्सा दल तैनात किए हैं।
बाढ़ग्रस्त जिलों में प्रशासन की सहायता के लिए यूनिसेफ भी सात चिकित्सा दल तैनात करेगा। सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री परिमल सुक्लवैद्य और अशोक सिंघल बराक घाटी में मौजूद हैं और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। गुवाहाटी शहर में भी जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।
courtesy newsonair