असम में घुसपैठ में बहुत ज्यादा कमी आई है – अमित शाह

0
207

अमित शाह ने अपने असम दौरे के दौरान कहा है कि

“हमने वादा किया था कि हम असम से घुसपैठ को रोकेंगे। उन्होंने बांग्लादेश की सीमा के दौरे के पश्चात कहा कि सारे आंकड़े बताते हैं कि असम में घुसपैठ की घटनाओं पर बहुत ज्यादा कमी आई है और कुछ समय के बाद ये घुसपैठ पूरी तरह से बंद हो जाएगी।”

उन्होंने असम सरकार को कोविड मैनेजमेंट के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि टीका आने से पहले ऑक्सीजन से लेकर सारी सुविधाओं की व्यवस्था करना और टीका आने के बाद जंगल हो या पहाड़ी क्षेत्र, गांव हो या शहर, टीकाकरण अभियान यहां सफल हुआ है और कोविड के खिलाफ असम ने मजबूती से लड़ाई लड़ी है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने बताया कि असम में हमने हिंसा, अलगावाद और उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉररेंस की नीति अपनाई है और युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास, प्रगति और शिक्षा के नए युग की शुरुआत की है।

बीजेपी ने उनके इस बयान को ट्विटर पर शेयर भी किया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here