असम सरकार जल संरक्षण और संबंधित मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के काम में ढाई लाख जल दूतों को लगायेगी। आकाशवाणी संवाददाता से बात करते हुए जन जीवन मिशन के निदेशक कैलाश कार्तिक एन ने बताया कि नवीं से दसवीं कक्षा के दस छात्रों को मिशन की हर योजना में जल दूत के रूप में लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुने हुए छात्र दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे जिसमें जल स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जायेगी। श्री कार्तिक ने आगे कहा कि ये छात्र पाइप से जलापूर्ति व्यवस्था की कार्यप्रणाली के बारे में जानने के लिए फील्ड में जायेंगे। उन्हें जल की गुणवत्ता की निगरानी के लिए जांच किट भी दी जायेगी। मिशन के निदेशक ने बताया कि जल दूत समुदाय के लोगों से जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण के प्रयासों जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे और जल दूत डायरी में सभी बातों को ब्योरा दर्ज करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त कि इस पहल से जलवायु के प्रति जागरूक बच्चे समुदाय की भलाई के लिए कार्य करने में समर्थ होंगे।
News & Image Source : newsonair.gov.in